हमीरपुर(नादौन). नगर पंचायत नादौन के वार्ड नंबर दो में ऐतिहासिक रामलीला मैदान के पास लीक हो रही पेयजल पाइपों से कई दिनों से पानी व्यर्थ बह रहा है. लोगों का कहना है कि यह समस्या पिछले कई दिनों से पनप रही है परंतु विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा.
लोगों का कहना है कि उक्त स्थल पर पेयजल पाइपें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं और हर रोज हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है. लोगों का कहना है कि पेयजल पाइपों के लीक होने के कारण उक्त स्थल पर भारी मात्रा में कीचड़ जमा हो रहा है.
नादौन क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति न होने से लोग परेशान हो रहे हैं लेकिन आईपीएच विभाग की लापरवाही के कारण हर रोज हजारों लीटर पेयजल व्यर्थ बह रहा है. लोगों का कहना है कि विभाग द्वारा डाली गई पेयजल पाइपें बहुत पुरानी हो चुकी हैं और कई जगह पर तो ये पाइपें जंग लगने से सड़ गई हैं. कई बार विभाग इन क्षतिग्रस्त पाइपों की रिपेयर करता है, परंतु वह एकमात्र औपचारिकता.
लोगों का कहना है कि नादौन शहर में कई अन्य स्थानों पर पेयजल पाइपें लीक होने के कारण पेयजल लगातार व्यर्थ बहता है. शहर में बिछाई गई पेयजल पाइपों में हो रही लीकेज पर निरंतर रोक नहीं लगाना विभागीय लापरवाही को दर्शाता है. इस बारे में एसडीओ आईपीएच मीर चंद ने बताया कि शीघ्र समस्या का समाधान किया जाएगा. पाइपों को ठीक करने के कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं.