चंबा(ग्राम पंचायत बरौर). बरौर पंचायत में कूहलों के क्षतिग्रस्त होने से किसानों को सिंचाई सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. सिंचाई कूहलों के मलबे से भरने और जगह- जगह लीकेज होने से किसानों का काफी नुकसान हो रहा है. किसान वर्ग में रसालू राम, शक्ति प्रसाद, मुंशी चंद व महिंद्र आदि का कहना है कि छमैरी- अंद्रालू और छमैरी- बरौर की देखरेख में हालत काफी बिगड़ गई है.
कूहलों में मलबा भरने और लीकेज से खेतों को पर्याप्त पानी न पहुंचने से फसलें प्रभावित हो रही है. जबकि जहां सिंचाई के लिए पानी की जरूरत है. उन्होंने बताया कि हालात यह है कि कूहलों के क्षतिग्रस्त हिस्से से लीकेज होने के चलते पानी लोगों के खेतों में घुसकर एक जगह ही भर जा रहा है, जिससे नुकसान पहुंच रहा है.
उन्होंने बताया कि वे कई मर्तबा आईपीएच विभाग से कूहलों के मरम्मत कार्य करवाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने आईपीएच विभाग से जल्द सिंचाई कूहलों की मरम्मत करवाकर राहत प्रदान करने की गुहार लगाई है. गौरतलब है कि कूहलों के क्षतिग्रस्त हिस्से से लीकेज होने के चलते पानी लोगों के खेतों में घुसकर नुकसान पहुंचा रहा है.