हमीरपुर(बड़सर). राजकीय प्राथमिक पाठशाला दंदवी में पेयजल की भारी समस्या चल रही है. इसके चलते स्कूली बच्चों को पानी पीने के अलावा नित्य कार्यों में भी कठिनाई सामना करना पड़ रहा है.
बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि विधानसभा चुनावों के बाद दंदवी स्कूल में पेयजल समस्या उत्पन्न हुई है. कई बार विभागीय कर्मचारियों को इस समस्या बारे मौखिक रूप से अवगत भी करवाया गया था, परंतु आज तक समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है.
वीरवार को स्कूल प्रबंधन समिति ने स्कूल में पेश आ रही पेयजल समस्या बारे एक ज्ञापन सौंपा. उक्त प्रतिनिधिमंडल ने अपनी लिखित शिकायत में यह भी कहा है कि अगर दंदवी स्कूल में पेयजल समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो ऐसे में स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य आईपीएच कार्यालय का घेराव करेंगे.
प्रतिनिधिमंडल में मीरा देवी, मदन सिंह, पूजा देवी, बिंदु देवी, लता देवी, ममता देवी, रीना कुमारी, रेखा कुमारी, रंजना देवी, रजनी देवी तथा होशियार आदि मौजूद थे. इस संदर्भ में सहायक अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि शानिवार को ही दंदवीं प्राथमिक स्कूल का एक प्रतिनिधिमंडल पेयजल बारे बिझड़ी में कार्यालय में आया था. शीघ्र ही दंदवी स्कूल में उत्पन्न पेयजल समस्या का निदान कर दिया जाएगा.