बिलासपुर (घुमारवीं). ग्राम पंचायत बडोल के तहत आने वाले गांव पोली, वजिन, प्लाट, निशान और रछेड़ा के दर्जनों परिवार आज भी विभाग की दो-दो योजनाओं के होते हुए भी पोखरों और नालों का गंदा पानी पीने पर मजबूर हैं.
पंचायत बडौली देवी की प्रधान राखी देवी, उप प्रधान शंकर सिहं, पूर्व पंचायत प्रधान प्रेमलाल ठाकुर, सलिराम, जयराम, रामलाल,अनूप सिहं, नरदीप, रमेश, कुल्लूराम, अमर दिहन सोहलाल, फुला देवी शंकुतला देवी आदि ने बताया कि बडोल पंचायत का सारा क्षेत्र ड्राई क्षेत्र हैं इस क्षेत्र में कोई भी हैण्डपम्प कामयाब नहीं हो पाया.
विभाग ने हैंडपंप लगाने के विभिन्न क्षेत्रों में काफी प्रयास किए लेकिन सभी फेल हो गए. विभाग ने बडोल देवी क्षेत्र को रुकमणि कुंड योजना से जोड़ा गया और टैंक का निर्माण बडौली देवी मंदिर के नजदीक किया गया. यह योजना काफी समय तक जनता को पानी उपलब्ध करवाती रही लेकिन आबादी बढ़ने के कारण पानी की कमी खलने लगी.