मंडी. सुंदरनगर उपमंडल के महादेव में सिंचाई एवं लोक स्वास्थ्य विभाग की पेयजल आपूर्ति ठप्प हो गई है. इस बार मोटर खराब होने से क्षेत्र के लोगों को बेवजह ही पीने के पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है.
बताया गया है कि महादेव, घांगल तथा खतरवाड़ी के लोग पीने के पानी को तरस गए हैं. आई.पी.एच. विभाग की पेयजल आपूर्ति चरमरा गई है. कभी वितरण में लापरवाही तो कभी मोटर ठप्प रहने की खबर ने लोगों को परेशान कर रखा है. विभाग से शिकायत करने पर आई.पी.एच. विभाग के कर्मचारी बार बार अलग-अलग बहाने बनाते हैं.
महादेव आई.पी.एच. के सहायक इंजीनियर ओम प्रकाश भारद्वाज ने कहा है कि मोटर खराब हुआ है, जिसे ठीक किया जा रहा है लेकिन क्षेत्र में दिनभर बिजली बंद रहने से कार्य पूरा नहीं हो पाया है.