मंडी(धर्मपुर). धर्मपुर बाजार में आईपीएच विभाग की पाइप लाइन टूटने से पूरे बाजार में पानी फैल गया है और इससे लोगों का बाजार में चलना मुश्किल हो गया है.
पाइप लाइन टूटने से पूरे बाजार में गंदगी फैल गई है. यह पाइप लाइन पिछले एक सप्ताह से टूटी हुई है और विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. व्यापार मंडल के प्रधान राजकुमार सोनी, व्यापारी रेवत राम, सतीश गुप्ता, पवन कुमार, कर्मचंद गुप्ता, प्रदीप कुमार, संजय कुमार, इन्द्र सिंह, जैराम, इत्यादि ने कहा कि पाइप लाइन टूटने से बाजार में कीचड़ हो गया है.
इसके बारे में आईपीएच विभाग को कई बार बताया लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जब इस बारे में आईपीएच विभाग के एसडीओ यशपाल शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके ध्यान में अभी यह मामला आया है और तुंरत इसे ठीक करने के आदेश कर दिये है तथा इसे ठीक कर दिया जायेगा.