शिमला. हिमाचल में आज और कल मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 29 दिसंबर से मौसम करवट बदलेगा. इस दौरान 31 दिसम्बर तक कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक चंबा, लाहौल स्पीति, किन्नौर, शिमला और कुल्लू के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना रहेगी. वहीं मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है.
प्रदेश के अन्य भागों में बारिश होने का पूर्वानुमान है. ऐसा हुआ तो प्रदेशवासियों और सैलानियों के लिए यह नववर्ष का तोहफा होगा. 30 दिसंबर को अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात हो सकता है, जबकि नववर्ष की पूर्व संध्या पर मौसम साफ होने का पूर्वानुमान है.
ड्राई स्पेल की मार झेल रहे प्रदेशवासी
प्रदेश के लोग 2 महीने से ड्राइ स्पेल की मार झेल रहे हैं. दिसंबर महीने में 98 फीसदी कम बारिश हुई है. 12 में से 11 जिलों में पानी की बूंद तक नहीं गिरी. केवल लाहौल स्पीति जिले में हल्का हिमपात हुआ है. इससे सूखी ठंड ने किसानों और आम जनता की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं.
सूखे के कारण किसान समय पर गेंहू की बुआई तक नहीं कर पाए हैं. इसी तरह सेब बागवान भी बगीचों में नमी नहीं होने के विभिन्न काम शुरू नहीं कर पाए हैं. ऐसे में यदि 29 दिसंबर को बर्फबारी होती है तो यह राज्य के किसानों-बागवानों, पर्यटन कारोबारियों के लिए फायदेमंद साबित होगी.
आज और कल प्रदेश में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज और कल के लिए निचले इलाकों में घनी धुंध छाने और शीत लहर चलने की चेतावनी जारी है. केलोंग का न्यूनतम तापमान माइनस 7.9 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है.
कुकुमसेरी का माइनस 5 डिग्री, कल्पा का माइन 3.6 डिग्री, मनाली का माइनस 0.6 डिग्री, नारकंडा का माइनस 0.2 डिग्री, शिमला का 4.5 डिग्री, धर्मशाला का 6.2 डिग्री, ऊना का 3 डिग्री, हमीरपुर का 2.2 डिग्री, मंडी का 0.3 डिग्री, चंबा का 2.3 डिग्री और सोलन का 2.3 डिग्री तक न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया.