शिमला. सूबे के सभी क्षेत्रों में गुरुवार और शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा. 13 और 14 मई को कुछ क्षेत्रों में बारिश के अलावा अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है. 12 मई की रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम बदलने का पूर्वानुमान है.
बुधवार को शिमला सहित प्रदेश भर में धूप खिली. ऊना में अधिकतम पारा 36.6 डिग्री दर्ज हुआ. बुधवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में मंगलवार के मुकाबले चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई. सुंदरनगर, कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर और धौलाकुआं का अधिकतम तापमान 30 डिग्री पार हो गया है.
मौसम खुलते ही सैलानी बर्फ के दीदार को अटल टनल रोहतांग और सिस्सू पहुंचे. कुल्लू और लाहौल में बर्फबारी के बाद बंद 25 रूटों पर निगम ने फिर से बस सेवाएं शुरू कर दी हैं. एक सप्ताह से बंद पड़े कोकसर और दारचा के बिजली ट्रांसफार्मरों को भी सुचारू कर दिया है. पांगी-किलाड़ मार्ग तिंदी के पास भूस्खलन के चलते पांगी की ओर बंद हो गया है.
केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 0.9, कुकुमसेरी में माइनस 0.6, कल्पा में 1.5, नारकंडा में 4.2, कुफरी में 7.2, शिमला में 10.5, धर्मशाला में 12.2 और नाहन में 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
अधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस में
- धौलाकुआं 34.5
- हमीरपुर 33.5
- मंडी 31.6
- कांगड़ा 30.7
- सुंदरनगर 30.6
- नाहन 29.5
- सोलन 28.0
- धर्मशाला 27.0
- शिमला 22.0