कांगड़ा(परागपुर ). ढलियारा के राजकीय महाविद्यालय में अंतर-महाविद्यालय भारतोलन प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला. वहीं बुधवार को देर शाम चली प्रतियोगिता में 48 किलो वर्ग में जी.सी. ढलियारा की मनीषा ने 140किलो का रिकॉर्ड बना कर स्वर्ण पदक जीता. स्वाति देवी जी.सी हमीरपुर ने रजत और शिल्पा देवी जी.सी. ढलियारा ने कांस्य पदक जीता.
वहीं 58 किलो वर्ग में प्रिया देवी जी.सी. देहरी ने स्वर्ण, प्रिया भारती जी.सी. जवालाजी ने रजत और नेहा जी.सी. भोरंज ने कांस्य पदक जीता. गुरुवार हुए मुकाबलों के 53 किलो वर्ग में साबी चौहान जी.सी. ढलियारा ने स्वर्ण, प्रीति राणा जी.सी दौलतपुर ने रजत और शर्मिला जी.सी. इंदौरा को कांस्य मिला.
वहीं दूसरी तरफ लड़को में 69 किलो वर्ग अभिषेक सूदन जी.सी. देहरी ने स्वर्ण, अभिषेक ने जी.सी.ढलियारा ने रजत और मुकुल जी.सी. ज्वालाजी ने कांस्य पदक जीता.
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए कार्यक्रम समन्वयक सुशील भारद्वाज ने बताया कि शुक्रवार को इस भारतोलन प्रतियोगिता का समापन हो जाएगा. इस मौके पर कालेज की तरफ से प्रो. वीना गौतम, प्रो. करण सिंह पठानिया, प्रो. सुनीता, प्रो. रुची शर्मा, प्रो. राकेश, प्रो. अनिता कुमारी, प्रो. रमन चौधरी, प्रो. पवन हीरा, प्रो. विनय, प्रो. विकास, प्रो. निशा, प्रो. वंदना, प्रो. रीनू, प्रो. कल्पना इत्यादि उपस्थित थे.