बैजनाथ(कांगड़ा). भाजपा विधायक मुलख राज प्रेमी के साथ उनके कार्यालय पर आगामी योजनाओं व रणनीति के बारे में पंचायत टाइम्स के संवाददाता कमल गुप्ता ने विशेष बातचीत की. बैजनाथ विधानसभा के विधायक मुलख राज प्रेमी ने आत्मविश्वास के साथ सभी सवालों के जवाब दिये.
कमल गुप्ता- लंबे अंतराल 15 साल के बाद भाजपा ने कांग्रेस के गढ़ में बड़े अंतर से जीत हासिल की है?
मुलख राज प्रेमी- यह सब भाजपा के कार्यकर्ताओं तथा शीर्ष नेताओं के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के तीन वर्ष के शासन में केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने की वजह से हो पाया है.
कमल गुप्ता- जीत का सेहरा किसके सर बांधना चाहेंगे?
मुलख राज प्रेमी- 2012 में मिली हार के बाद मैं दूसरे दिन से ही आनेवाले चुनावों में जीत का प्रण लेकर लोगों के बीच रहना शुरू कर दिया था तथा पिछले पांच वर्षों में लोगों व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गांव-गांव जाकर लोगों का दर्द समझा, जिसके चलते मुझे बैजनाथ की जनता ने भारी मतों से जितवाकर विधानसभा पहुंचाया है.
कमल गुप्ता- बैजनाथ के लिए आपका ड्रीम प्रोजेक्ट क्या है?
मुलख राज प्रेमी- मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट बैजनाथ को पर्यटन की दृष्टि से विकास करना है, जिसके लिए सबसे पहले उतराला होली सड़क मार्ग का निर्माण करवाना है. इससे कांगड़ा व चम्बा के लोगों को आने-जाने के लिये दूरी कम होगी वहीं, पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा तथा लोगों को स्वरोजगार प्राप्त होगा. इसके साथ ही तत्वानी में गर्म पानी के चश्मे हैं उस क्षेत्र को सड़क से जोड़कर विकसित किया जाएगा ताकि पर्यटक आसानी से पहुंच सकें.
कमल गुप्त- क्षेत्र में विकास के लिए कैसे काम करेंगे?
मुलख राज प्रेमी- प्रदेश व केंद्र में भाजपा की सरकार है. निश्चित तौर पर केंद्र की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना मेरा काम होगा. केंद्र का प्रदेश सरकार को पूरा सहयोग मिलेगा जिस कारण विकास को गति मिलेगी. माननीय मुख्यमंत्री का भी बैजनाथ से विशेष लगाव होने से यहां पर विकास के नए आयाम स्थापित होंगे.
कमल गुप्ता- दो वर्ष पूर्व बैजनाथ पपरोला नगर पंचायत का गठन हुआ था, यह लोगो की सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है. आपने लोगों से वायदा किया था कि ग्रामीण क्षेत्रों को नगर पंचायत से बाहर निकाला जाएगा?
मुलख राज प्रेमी- हां, मैने लोगों से वायदा किया था कि कुछ ग्रामीण क्षेत्रों को नगर पंचायत से बाहर करने का प्रयास करूंगा. नगर पंचायत की समस्याओं में मुख्य रूप से डंपिंग साइट को बनवाना, स्ट्रीट लाइटों को लगवाना है. दोनों शहरों में राष्ट्रीय उच्च मार्ग में नालियों को बनवाने के लिए जल्द अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे.