शिमला. हिमाचल प्रदेश के एक कैबिनेट मंत्री की ऑडियो सीडी से प्रदेश की सियासत एक बार फिर गर्मा गयी है. यूँ वार्तालाप व्यक्तिगत प्रतीत हो रहा है. लेकिन इसे किसने और किस मकसद से वायरल किया है, इस बारे में बताने के लिए अभी कोई सामने नही आ रहा है. इस सीडी में एक कैबिनेट मंत्री का एक व्यक्ति द्वारा खूब गुणगान किया जा रहा है और उन्हें भविष्य का कर्णधार बताया जा रहा है.
दरअसल इस ऑडियो में एक कैबिनेट मंत्री की एक महिला और उसके पति के साथ चल रही बातचीत की रिकॉर्डिंग सुनाई दे रही है. सीडी में उस व्यक्ति द्वारा मंत्री को आगाह किया जा रहा है कि प्रदेश की राजनीति में यदि आगे बढ़ना है तो सत्तापक्ष और विपक्ष के दिग्गजों से सावधान रहें. उन्हे सचेत करते हुए कहा गया है कि खासकर हमीरपुर, शिमला और कांगड़ा के कांग्रेस-भाजपा के नेता आपस मे मिले हुए हैं और उन्हें किनारे करने की फिराक में है.
वार्तालाप सुनकर लगता है कि यह रिकॉर्डिंग ताजा नहीं है. ऑडियो में पिछले चुनाव से संबंधित बातचीत चल रही है. बड़ा सवाल यह भी है कि यदि ऑडियो पुरानी है तो इसे चुनाव से ठीक पहले जारी करने के पीछे क्या मकसद है? कहीं ऐसा तो नहीं कि राजनीतिक लाभ लेने के लिए, आपस मे फूट डालने के मकसद से ऐसा किया गया हो. फिलहाल जब तक कोई सामने आकर बयान नहीं देता तब तक इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता. लेकिन इतना जरूर है कि चुनावी मौसम में लोग ऑडियो सुनकर खूब मजे ले रहे है