रांची. गुरुवार की देर रात को सिटी एसपी अमन कुमार जांच के लिये निकले. इस दौरान उन्होंने शहर के पीसीआर, टीओपी और थानों का निरीक्षण किया. जांच के दौरान कुछ पुलिसकर्मी सोते हुये पाये गये. ऐसे पुलिसकर्मियों को जमकर फटकार भी लगाई गई.
जांच के दौरान उन्होंने कचहरी चौक, मेन बाजार, किशोरगंज आदि इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच भी की. उन्होंने पुलिसकर्मियों को रात में कम-से-कम दो बार गश्ती का निर्देश देते हुये कहा कि पुलिस केवल गाड़ी में बैठकर दुकानों को नहीं देखें बल्कि गाड़ी से उतरकर शटर और तालों को भी चेक करें.
उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी भी इंसान ही होते हैं, ठंड उन्हें भी लगती है. लेकिन ड्युटी करना पहली प्राथमिकता है इसलिये सभी कर्मियों को गर्म कपड़े दिये गये हैं. बतातें चले कि हाल में शहर में चोरी की घटना बढ़ी है, एसपी ने कहा कि पुलिस जब नियमित रूप से गश्त करेंगे तो चोरी की घटना अपने आप कम हो जायेगी.