नई दिल्ली. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन सिक्किम में नाथू-ला सीमा चौकी पर चीन के सैनिकों से मिलीं. रविवार की शाम रक्षा मंत्री ने चीनी सैनिकों से कुछ देर बातचीत की. वे चीनी सैनिकों को नमस्ते बोलना सिखाते भी देखी गईं.
रक्षा मंत्री की पहली यात्रा के दो वीडियो क्लिप्स ट्विटर पर शेयर किया गया है. पहले वीडियो में वे चीनी सैनिकों से नमस्ते का अर्थ पूछती दिखती हैं. चीनी सैनिक इस सवाल का तत्काल जवाब नहीं दे पाता है. भारतीय सैनिक अपने समकक्ष चीनी सैनिकों को मदद करने की कोशिश करते हुये दिखाई देते हैं. रक्षा मंत्री भारतीय सैनिक को ऐसा करने से मना कर देती हैं. इसके बाद एक अन्य चीनी सैनिक ने नमस्ते का अर्थ ‘आपसे मिलकर अच्छा लगा’ बताता है. एक अन्य वीडियो में वे चीनी सैनिकों को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुये दिखती हैं.
Sharing another snippet from Smt @nsitharaman ‘s interaction with Chinese soldiers at the international border at Nathu-la, Sikkim pic.twitter.com/TIRdnhixeL
— Raksha Mantri (@DefenceMinIndia) October 8, 2017
उन्होंने चीनी सैनिकों को कहा, मैं आपके देश के लोगों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं.’ उनकी बात का जवाब देते हुए पीएलए के एक सैनिक ने कहा, ‘शुक्रिया. भारत और चीन महान देश हैं.’
निर्मला सीतारमन पूछती हैं कि नमस्ते को चीनी भाषा में क्या कहेंगे. चीनी सैनिकों की तरफ से जवाब मिलता है ‘नी हाओ’. इसके बाद दोनो तरफ के लोग हंसने लगते हैं.