ऊना. गांव धतियाल की मनदीप कौर के पानीपत से गायब होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. वहीं मायके पक्ष के लोगों ने मनदीप के ससुराल धतियाल में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. मनदीप के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर उनकी लड़की की हत्या का आरोप लगाया है. साथ ही पानीपत पुलिस पर भी मामले को दबाने के आरोप लगाये हैं.
परिजनों ने कहा कि अगर उन्हें इंसाफ न मिला तो हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. वहीं ससुराल पक्ष की एक रिश्तेदार दर्शन कौर ने भी ऊना पुलिस को उनके घर में घुसकर हंगामा करने की शिकायत सौंपी है.
ये है मामला
हरियाणा के पानीपत से अचानक गायब हुई धतियाल गांव की विवाहिता मनदीप कौर के मायके वालो ने बीते रविवार को उसके ससुराल में धावा बोल कर विरोध प्रदर्शन किया. मनदीप कौर का मायका सीमावर्ती गांव मजारा में हैं. जिनके साथ मजारा के साथ सनोली, बीनेवाल, पूना और मलूकपुर पांचों गांवों के दर्जनों लोगों ने धतियाल में हुए प्रदर्शन में भाग लेकर उनकी बेटी को वापिस लौटाने की मांग की.
वहीं गुमशुदा विवाहिता के माता-पिता ने ससुराल पक्ष पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं. परिजनों ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करते थे. इसी के चलते उन्होंने उसे मौत के घाट उतार दिया है और अब उसके गुमशुदा होने का नाटक रच कर पुलिस और मायके को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे
उन्होंने मनदीप कौर के पति रघुवीर सिंह, ननद, ननदोई व सास पर सोची समझी साजिश के तहत मनदीप कौर की हत्या करने का आरोप लगाया है. 27 अगस्त को पानीपत से गुम बताई गई मनदीप कौर का अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है.
वहीं मनदीप के घर वाले कई बार अपनी शिकायत पानीपत पुलिस के पास लेकर जा चुके हैं. लेकिन पानीपत पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. उन्होंने पानीपत पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खड़े करते हुए अब हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने का मन बनाया है.