शिमला. हिमाचल प्रदेश में भाजपा चुनाव जीत गई है. मंडी सिराज विधानसभा क्षेत्र से पांचवीं बार जीत कर आये जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री घोषित कर दिए गए जो अब 27 दिसम्बर यानी कल शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर भव्य समारोह में मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे.
मगर मंत्री कौन होंगे इसका खुलासा अब तक नहीं किया गया है. सूत्रों के अनुसार वरिष्ठता सूची में सबसे पहला नाम शिमला के विधायक सुरेश भारद्वाज का है जी संभवतः सीएम के बाद दूसरे नम्बर पर होंगे. वहीं मंडी धर्मपुर से महेंद्र सिंह ठाकुर और मंडी सदर से अनिल शर्मा भी संभावित सूची में शामिल है. सोलन जिला से राजीव सहजल और नाहन से राजीव बिंदल का मंत्री बनना भी लगभग तय है.
कांगड़ा, ऊना और ज्वालामुखी से भी होंगे मंत्री
वहीं प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा से किशन कपूर, ज्वाला मुखी से रमेश धवाला और शाहपुर से सरवीण चौधरी भी मंत्री पद जे सशक्त दावेदार हैं. ऊना से वीरेंदर कंवर और मनाली से गोविंद ठाकुर भी मंत्रिमंडल में स्थान पा सकते है. जनजातीय क्षेत्र लाहुल स्पीति से रामलाल मारकंडा और चंबा से हंसराज व विक्रम जरयाल मंत्री बनने की रेस में कोटे से बाजी मार सकते है. इनके अलावा कांगड़ा से राकेश पठानिया व अरुण कुमार कूका, बिलासपुर से जे आर कटवाल या सुभाष ठाकुर, हमीरपुर से नरेंद्र ठाकुर और भरमौर से जियालाल भी मंत्री पद की दौड़ में बाजी मार सकते है.
गौर हो कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री सहित 12 सदस्य मंत्रिमंडल का गठन होना है. इनके अलावा एक विधानसभा अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष भी बनाये जाने हैं. क्षेत्र व जातीय समीकरण के आधार पर कैबिनेट में सभी क्षेत्रों में संतुलन को देखते हुए ही संभावित मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा.
पहली बार होगा इतना भव्य आयोजन
अध्यक्ष व मंत्री पदों में स्थान पाने से वंचित रहने वाले विधायकों को मुख्य संसदीय सचिव या संसदीय सचिव का पद सौंपा जा सकता है. सभी नेता संभावित मंत्रिमंडल में स्थान पाने के लिये अपनी अपनी गोटियां फिट करने में जुटे है. उम्मीद की जा रही है कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह केंद्रीय मंत्रियों, भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों और हिमाचल के हजारों लोगों के समक्ष मुख्यमंत्री जयराम के साथ ही सभी 11 मंत्रियों को भी पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. क्योंकि 27 दिसंबर का दिन हिमाचल के इतिहास में स्वर्णि अक्षरों में लिखा जाएगा जब पहली बार इतना भव्य आयोजन ऐतिहासिक रिज मैदान पर होगा.
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार कैबिनेट का फैसला पार्टी हाई कमान करेगा. इसके लिए बाकायदा सभी 44 विधायकों का सम्पूर्ण बॉयोडाटा पार्टी हाई कमान ने मनवाया था. यही नहीं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की जिस तरह चुनाव जीताने में अहम भूमिका रही उसकी तरह मंत्रिमंडल गठन में भी उनकी राय महत्वपूर्ण होगी. बताया जा रहा है कि आरएसएस बैक ग्राउंड के विधायकों को मंत्रिमंडल में अहम स्थान मिलेगा.
जयराम ठाकुर के प्रधान निजी सचिव होंगे
इसके साथ ही एचएएस अधिकारी विनय सिंह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रधान निजी सचिव होंगे. इस बाबत बकायदा प्रदेश सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी है. स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के सचिव थे. साथ ही प्रबंध निदेशक मिल्कफेड का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल रहे थे.