घुमारवीं(बिलासपुर). घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग ने पंचयात स्तरीय कार्यक्रम के तहत आज अपनी गृह पंचयात के गांव लेठवीं और लजंता में लोगो की समस्याओं को सुना तथा अपने पहले दौरे पर लोगो को अपनी जीत का श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि घुमारवीं की जनता को विकास में कमी आने नही दी जायेगी.
उन्होंने कहा कि घुमारवीं चुनाव क्षेत्र के विकास में कमी नही आने देंगे और एक आदर्श चुनाव क्षेत्र का दर्जा देंगे. यदि लोगो का पूर्ण सहयोग मिलता रहे तो हर गांव, बस्ती को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा. उन्होंने अपनी विधायक प्राथमिकता के तहत पंचपीरी से भगड़बान ललवान लेठवीं को सड़क निर्माण करने की घोषणा की.
उन्होंने लजंता में खेल मैदान निर्माण के लिये एक लाख रुपये स्वीकृत किये तथा पानी की कमी को दूर करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर भाजपा नेता राकेश चोपड़ा, जिला महामंत्री जोरबार सिंह, जिला उप प्रधान नबीन शर्मा, बूथ प्रभारी पद्मदेव शर्मा ने संबोधित किया. वहीं बीडीसी सदस्य चमन शर्मा, जुड़ों संघ के प्रधान राजेश, भाजपा महिला नेता बीना ठाकुर, गाहर के प्रधान कुलतार, वीरी सिंह शांडिल, ओंकार, ग्राम पंचायत गाहर के प्रधान कुलतार, गतवाद के उप प्रधान नबल किशोर सहित स्थानिय लोग उपस्थित रहे.