रांची: झारखंड में जहां जमीन घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ऊपर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ सीएम की कुर्सी को खतरे में देखते हुए हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने की चर्चाएं हो रही है. इसी बीच सीएम हेमंत सोरेन की बहन अंजनी सोरेन की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
उन्होंने कहा कि अंग्रेज चले गए लेकिन आदिवासियों को अब भी अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है. झारखंड के सीएम भी इसका सामना कर रहे हैं. यह एक साजिश है.
‘जरूरत पड़ी तो कल्पना सोरेन को बना सकते है सीएम’
अंजनी सोरेन ने आगे कहा कि अगर आदिवासी समुदाय से कोई मंत्री रहते है तो आदिवासियों की सहानुभूति बीजेपी को नहीं मिलेगी और ना ही अन्य पार्टियों को मिलेगी. इसलिए सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ साजिश की जा रही है. वहीं हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को झारखंड का सीएम बनाने को लेकर अंजनी सोरेन ने कहा कि जरूरत पड़ी तो उन्हें झारखंड का सीएम बनाया जा सकता है. लेकिन फिलहाल उनका ऐसा कोई मकसद नहीं है.
‘गांडेय विधायक के इस्तीफे के बाद शुरू हुई चर्चा’
बता दें कि कुछ दिन पहले गांडेय से झामुमो विधायक डॉ सरफराज अहमद ने इस्तीफा दे दिया था. उनका इस्तीफा भी मंजूर कर लिया गया था. जिसके बाद से ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को इस सीट से चुनाव लड़वाकर सीएम बनाए जाने की खबरें तेज हो गई है.
संभावित उपचुनाव को देखते हुए बीजेपी और आजसू में भी हलचल तेज हो गई है. गांडेय विधानसभा सीट पर झामुमो की सीधी टक्कर बीजेपी से देखी गई है. पिछले विधानसभा चुनावों में भी आजसू यहां अपनी अच्छी उपस्थिति दर्ज करवा चुकी है. वहीं देखा जाए तो पत्नी कल्पना सोरेन की ताजोपोशी करना हेमंत सोरेन के लिए आसान नहीं होगा. क्योंकि इसके बाद उनके लिए पार्टी को बचाने की चुनौती खड़ी हो जाएगी.