मंडी. सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल की कमान अपने हाथों में लेते ही यह स्पष्ट कर दिया कि भ्रष्टाचार के लिए उनकी सरकार में कहीं कोई स्थान नहीं है. सीएम बनने के बाद पहली बार अपने गृह जिला मंडी पहुंचे.
जहां पर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करें अधिकारी नहीं तो आप पर कार्रवाई होगी. जयराम ठाकुर ने खुले मंच से प्रदेश के अधिकारियों को चेताया कि मेरी सरकार में भ्रष्टाचार के लिए कहीं कोई स्थान नहीं होगा. मंडी में नागरिक अभिनंदन समारोह में स्वच्छ शासन देने की बात कही साथ ही साथ मेरी मौजूदा सरकार पूर्व सरकार के कार्यों को भी पूरा करेगी हमारी सरकार बदले की भावना से कोई काम नहीं करेगी, एक समान दृष्टि से होगा विकास.
जयराम ठाकुर ने आगे कहा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री बन जाएंगे। जब भी उनके समर्थक इस बात को लेकर नारे लगाते थे तो वह खुद उन्हें शांत रहने को कहते थे। लेकिन परिस्थितियां ऐसी बनी कि उन्हें सीएम का पद मिल गया और मंडी जिला के संघर्ष की जीत हुई। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रेम कुमार धूमल के चुनाव हारने का दुख है। जयराम ठाकुर ने कहा कि अब जब मंडी जिला को यह पद मिल गया है तो फिर इसे छोड़ना नहीं है. क्योंकि इसके लिए कभी कर्म सिंह ठाकुर तो कभी पंडित सुखराम ने संघर्ष किया है. अब मंडी जिला को यह पद मिला है तो इस पद को बरकरार रखना है.
वहीं इससे पहले मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर सीएम जय राम ठाकुर का नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. जय राम ठाकुर को बतौर सीएम देखने के लिए मंडी में अप्रत्याशित जनसैलाब उमड़ा था। लोगों ने बड़ी ही गर्मजोशी के साथ सीएम जय राम ठाकुर का स्वागत किया और उनके समर्थन में नारेबाजी की. समारोह में मंडी से कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और अनिल शर्मा सहित सभी विधायक, भाजपा नेता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.