सिरमौर (राजगढ़). पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस में गंगू राम मुसाफिर का आजतक एकछत्र राज रहा है. लगातार छह बार चुनाव जीतने की वजह से उन्हें अपनी पार्टी में किसी ने चुनौती भी नहींं दी. लेकिन पिछले चुनाव में वे अपना एकछत्र राज कामय नहींं रख सके. उन्हें भाजपा के सुरेश कश्यप से पहली बार हार का मुंह देखना पड़ा.
बदले हालात में जहां विधानसभा चुनाव से पहले गंगू राम मुसाफिर के लिए सुरेश कश्यप एक बड़ी चुनौती थे अब उन्हे अपनी ही पार्टी के भीतर से चुनौती मिल रही है.
कांग्रेस पार्टी में टिकट के लिए आवेदन प्रक्रिया आरम्भ होने के बाद पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र की आरक्षित सीट के लिए रतन कश्यप ने कांग्रेस से टिकट के लिए आवेदन कर दिया है. इसी वर्ष वन विभाग में वन परिक्षेत्र अधिकारी के पद से सेवानिवृत हुए राजगढ़ के रतन कश्यप ने भी राजनीति में कूदते हुए कांग्रेस से चुनाव लड़ने का निर्णय किया है. रतन कश्यप सेवानिवृत होने के बाद लगातार जन सम्पर्क बनाये हुए हैं और पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र की लगभग सभी पंचायतों का दौरा भी कर चुके हैं. रतन कश्यप ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय शिमला में पार्टी द्वारा जारी फ़ार्म भरने के साथ निर्धारित फीस अदा करके अपनी दावेदारी ठोक दी है. बदले हालात में गंगू राम मुसाफिर को घरवालों और बाहरवालों दोनों से चुनौती मिल रही है.