जोगिंद्रनगर (मंडी). मंगलवार को माउंट मौर्या इंटरनेशनल स्कूल, जोगिंद्रनगर के प्रांगण में ‘टैलेंट प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बच्चों ने गायन, डांस, मिमिक्री, ड्रांईंग, आर्ट आदि गतिविधियों में भाग लिया. संस्था के प्रोड्यूसर बलजीत सिंह सिखों ने कहा कि इस प्रतियोगिता में कुल 6 राउंड हैं, जिसमें से दो राउंड माउंट मौर्या इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किए जाएंगे और तीसरा राउंड 6 अक्तूबर को मंडी में आयोजित किये जाएंगे.
इस प्रतियोगिता में बच्चों की तीन श्रेणियां हैं. समूह को आयु के हिसाब से बांटा गया है. पहली श्रेणी में 3 से 8, दूसरी में 9 से 15 और तीसरी में 16 से 30 वर्ष के बच्चों को शामिल किया गया. प्रतियोगिता में पहले स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को आल्टो कार ईनाम के रूप में दी जाएगी. वहीं, हर कैटेगरी में प्रथम से तीसरे स्थान तक आने वाले प्रतिभागियों के लिए भी आकर्षक ईनाम दिए जाएंगे.