नई दिल्ली. सांसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है. शुरुआत से से सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्ष में घमासान होने के पूरे आसार है.
हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. 18 को नतीजे भी आ जाएंगे. चुनाव प्रचार के दौरान खूब बयानबाजी का दौरा चला और तल्खी दिखाई दी. आज से शुरू हो रहे सत्र के भी हंगामेदार होने के पूरे आसार है. सत्र शुरू होने से पहले पीएम मीडिया को संबोधित करेंगे.
इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. जिसमे उन्होंने अपील की थी कि विपक्ष सदन को ठीक से चलाने में मदद करे.
सत्र से पहले कांग्रेस का हमला
वहीं विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. सत्र के शुरू होने से पहले गुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने मणिशंकर अय्यर के घर हुई बैठक से पीएम को घेरा. उन्होंने कहा ऐसा पहली बार हुआ है कि वर्तमान प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व उप राष्ट्रपति और देश के राजनयिकों को चुनाव के बहाने बदनाम करने का प्रयास किया हो. उन्होंने कहा कि पीएम को इस मसले पर सफाई देनी होगी. कांग्रेस के इस तेवर से साफ है कि वह संसद सरकार को रियायत देने के मूड में कतई नहीं है.