सिरमौर (नाहन). उपमंडल पौंटा साहिब के बस स्टैंड पर एक व्यक्ति द्वारा महिला की चप्पलों से जमकर पिटाई करने के मामले में पुलिस एक्शन में आ गई. आखिकार पुलिस उस महिला तक जा पहुंची, जिसकी व्यक्ति ने चप्पलों से जमकर पिटाई की थी. इसके बाद शाम पुलिस थाना में महिला की शिकायत पर करीब आधा दर्जन धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
वहीं सूत्रों के अनुसार आरोपी की भी पहचान हो गई है. इसके मामले में जल्द ही उसकी गरफ्तारी की उम्मीद है. बता दें कि शुक्रवार को पौंटा साहिब बस स्टैंड पर महिला के साथ पहले छेड़छाड़ और विरोध करने पर व्यक्ति द्वारा मारपीट किए जाने का मामला संज्ञान में आया था.
यह भी पढ़े: बस स्टैंड पर महिला को छेड़ा, विरोध करने पर की चप्पल से पिटाई
मामले का मीडिया द्वारा खुलासा करने के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई और आरोपी व पीड़ित महिला की तलाश में जुट गई. अलग अलग धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पौंटा साहिब थाना के एसएचओ जसवीर सिंह ने कहा कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस इस मामले में गंभीरता से काम कर रही है.