मंडी. मंडी जिला के करसोग उपमंडल के सोमाकोठी की एक महिला जंगल में लकड़ी लेने जा रही महिला के ऊपर पेड़ गिर गया, जिस कारण उसकी मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार महिला एक सूखे चीड़ के पेड़ से लड़कियां निकाल रही थी. यह पेड़ पुराना और सड़ा होने के कारण जड़ से ही उखड़ गया. जिसके चलते महिला के ऊपर पेड़ गिर गया और वह ढांक में जा गिरी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चिंतामणि उम्र 32 साल पत्नी हुकम सिंह गांव कैरा तहसील करसोग जंगल में लकड़ी लाने गई थी. मगर देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसे ढूंढने शुरू किया. पुलिस को घटना की सूचना ठाकुर ठाणा के बीडीसी सदस्य मस्तराम ने दी. जिस पर करसोग पुलिस ने मौके पर जाकर महिला का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक चिकित्सालय करसोग लाया. पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव परिजनों को सौंप दिया गया.
इधर, डीएसपी रामकरण राणा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई है. वहीं एसडीएम करसोग हितेश आजाद ने बताया कि मृतका के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर दस हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है. उन्होने अपील की है कि जब भी ग्रामीण इस तरह के कार्य करें तो एहतियात व सूझबूझ से कार्य करें. जिससे आपका जीवन सुरक्षित रह सके.