कांगड़ा(इंदौरा). ठाकुरद्वारा पुलिस चौकी के मिलबा गांव में एक महिला को 1.60 ग्राम हेरोइन के साथ धरदबोचा. जानकारी देते हुए डीएसपी नूरपुर मेघराज चौहान ने बताया की पूर्व में भी सुचना मिल रही थी कि गांव में कुछ लोग हेरोइन बेचने का धंधा कर रहे है. उसके बात ठाकुरद्वारा चौकी के प्रभारी सुरिंदर सिंह राणा के साथ नारकोटिक्स टीम हवलदार गोबिंद सिंह, शशि पाल, संतोष राज, होम गार्ड गुरचरण सिंह और महिला हवलदार सुनीता देवी सहित टीम गठित करके मिलबा क्षेत्र में गस्त करने के निर्देश जारी किये गए.
गस्त के दौरान धर दबोचा
गस्त के दौरान मिलबा मोड़ की ओर से एक महिला पैदल आ रही थी और पुलिस को देखकर भागने लगी, इससे पुलिस टीम को उसपे शक हुआ और पुलिस ने उसे पकड़कर महिला की तलाशी में महिला से 1.60 ग्राम हेरोइन बरामद की.
मिलबा निवासी ही थी महिला
आरोपी महिला की पहचान रानो पत्नी मंगल सिंह निवासी मिलबा के रूप में हुई है. पुलिस ने हेरोइन सहित महिला को हिरासत में लेकर पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है. डीएसपी ने कहा की मंड क्षेत्र में नशे के कारोबारियो पर पुलिस की धरपकड़ जारी रहेगी.