चंबा. जिले के चुराह विस क्षेत्र के पंचायत बैरागढ़ अधीन मजोगा गांव की एक विवाहिता महिला ने घर के पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है. मामले की सूचना मिलते ही तीसा थाना पुलिस दल ने मौके पर पहुंच मामला दर्ज कर लिया है और शव को पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय चंबा शवगृह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घर वालों का क्या है कहना
जानकारी के अनुसार मृतक महिला की पहचान पुलिस ने जानकी के रूप में की है. पुलिस को मृतक के परिजनों द्वारा दिये गए बयान में बताया कि शुक्रवार को रोजमर्रा की तरह जानकी रात को सबके साथ खाना खाने के बाद अपने कक्ष में सोने के लिए गई. जबकि घर के बाकि सदस्य भी खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरे में सोने के लिए चले गये.
लेकिन जब शनिवार सुबह काफी देर तक जानकी अपने कमरे से बाहर नहीं निकली और दरवाजा खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं आया तो घर वालों ने दरवाजा तोड़ दिया. जहां जानकी को पंखे के साथ मृतक अवस्था में लटका पाया. जिसके तुरंत बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क कर मामले की जानकारी दी.
रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा
उधर परिजनों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंचाी पुलिस थाना तीसा दल ने शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस अधीक्षक जिला चंबा डॉ. विरेंद्र तोमर ने कहा कि पंचायत बैरागढ़ के गांव मजोगा में एक विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. जिसमें पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू करने सहित शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बाकि विवाहिता ने आत्महत्या की या अन्य कोई कारण है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.