सोलन (बद्दी). बद्दी में महिला की हत्या कर लाश को बैग में भरकर कूड़ेदान में फेंकने वाले आरोपी साहिब सिंह को आखिरकार पुलिस ने पकड़ ही लिया. पुलिस ने आरोपी को पंजाब के होशियारपुर जिले के बस स्टैंड से बीते सोमवार को गिरफ्तार किया है.
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
थाना प्रभारी बद्दी की अगुवाई में एएसआई जीत सिंह, हेड कांस्टेबल हेमराज, एचएचसी हरविंद्र व कांस्टेबल विरेंद्र कुमार की टीम ने पहले तो आरोपी के उत्तर प्रदेश स्थित उसके घर व उसके रिश्तेदारों के यहां तलाश की. लेकिन वहां पर आरोपी के न मिलने पर टीम ने आरोपी के पिता से पूछताछ की, तो उसके पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी पंजाब के होशियारपुर जिले में अपने किसी रिश्तेदार के पास रुका हुआ है.
ये भी पढ़े: कूड़ेदान में मिली बैग में बंद महिला की लाश!
पुलिस की टीम तुरंत उत्तर प्रदेश से पंजाब के लिए रवाना हुई. जहां आरोपी को होशियारपुर के बस स्टैंड पर दबोच लिया. उसके बाद पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. महिला साहिब सिंह को उससे शादी के करने का दवाब बना रही थी, जिससे चलते आरोपी साहिब सिंह ने महिला की हत्या कर दी. एसपी बद्दी राहुल नाथ ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.