नई दिल्ली. भारतीय महिला हॉकी टीम ने मंगलवार को एशिया कप में मलेशिया को 2-0 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ भारत ग्रुप चरण में 9 अंको के साथ शीर्ष पर रहा.
जापान में खेले जा रहे टूर्नामेंट में भारत और मलेशिया भिड़ रहा था. पहले , दूसरे और तीसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमों का खाता भी नहीं खुल सका था. मलेशिया को कई पेनाल्टी कॉर्नर दिए गए लेकिन वह उसका लाभ उठाने में कामयाब नहीं हो सका. चौथे कॉर्टर में वंदना कटारिया ने 54वें मिनट में मैदानी गोल दागा.
वहीं इसके तुरंत बाद 55वें मिनट में गुरजीत कौर ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी, जो अंत तक कायम रही. इससे पहले पिछले मैच में भारत ने चीन को 4-1 से मात दी थी.