हमीरपुर (भोरंज). भोरंज उपमंडल में एक महिला की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई है. इस घटना से क्षेत्र में मातम पसर गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
फिलहाल महिला द्वारा जहर खाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस अपने स्तर पर मामले की गहनता से छानबीन में जुट गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा. जानकारी के अनुसार सोनूद देवी निवासी भरेड़ी की गुरुवार को जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि महिला ने दवाई की जगह किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. जिस कारण महिला की तबीयत खराब होने लगी. पहले किसी को कुछ समझ नहीं आया, जब महिला की तबीयत काफी बिगड़ गई, तो उसे भोरंज अस्पताल ले जाया गया. यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद महिला को क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर भेज दिया गया.
हमीरपुर अस्पताल से महिला को चिकित्सकों ने टांडा मेडिकल कालेज रैफर कर दिया. टांडा में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है. भोरंज के एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का सही पता चलेगा.