मंडी(जोगिंद्रनगर). भारत सरकार के तत्वाधान में चल रहीं उज्ज्वला योजना का शुभारम्भ गुरूवार को जोगिंद्रनगर में सांसद रामस्वरूप शर्मा ने किया. इस अवसर विधायक और पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे. सांसद ने इस अवसर पर पधर और जोगिंद्रनगर इंडेन सिविल सप्लाई एजेंसी के तहत आने वाली 21 बी.पी.एल परिवारों की महिलाओं को गैस के कनेक्शन वितरित किए.
इसमें जोगिंद्रनगर के गरीब परिवार के निर्मला देवी, कुंता देवी, अंजना देवी, रीमादेवी, डोलादेवी, लज्जा देवी, अनिता देवी, भादरी देवी और नारदू तथा पधर से महिला रामकली, मथुरा देवी, ब्रेहस्तीदेवी, गोस्तीदेवी, फूलवती, हेमादेवी, मीनादेवी, मूली देवी, कमला देवी, कमला देवी, जंगली देवी, सूरजी और नीमा देवी को गैस सिलेंडर तथा गैस चूल्हा दिया गया.
इस मौके पर सांसद रामस्वरूप ने अपने संबोधन में कहा कि देश में इस समय 5 करोड़ महिलाओं को इस उज्जवला योजना के तहत यह गैस कनेक्शन बांटे जा रहे हैं. जिस पर करीब 8 हजार करोड़ रूपए की राशि व्यय हो रही है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र की योजनाओं को क्रियान्वित करने में हमेशा ही उदासीन रही है. प्रदेश सरकार से इस को लागू करने के लिए बी.पी.एल परिवारों की सूची मांगी गई, तो उन्होनें 2010-11 की सूची थमा दी गई. जिसमें कई एेसे नाम भी हैं जो अब स्वर्ग सिधार गये हैं. इस कारण जिन लोगों को इसका लाभ मिलना था उन्हे नहीं मिला.
सांसद ने कहा कि इन पात्र लोगों को इसका लाभ उज्जवला प्लस के तहत दिया जाएगा. उन्होंने इस योजना को लागू करने के लिए देश के प्रधानमंत्री की प्रशंसा की तथा कहा कि केन्द्र सरकार की सोच है, कि केन्द्र की नीतियों का लाभ देश के गरीब तबके तक पहुंचे. आज प्रदेश सरकार की हालत ऐसी है कि जिस भी योजना पर प्रधानमंत्री का नाम आता है, प्रदेश सरकार उस योजना पर रूचि नहीं दिखाती है. केंद्र सरकार ने बागवान किसान के लिए योजना चलाई प्रदेश सरकार ने उसका लाभ नही उठाया. वीरभद्र सिंह सरकार ने उसकी किश्त जारी नहीं की. 48 हजार करोड़ मनरेगा के तहत भेजे गए जिसमें तालाब भी बनने थे लेकिन, प्रदेश में कहीं कोई तालाब बना नहीं दिखाई दिया.
इस अवसर पर प्रदेश नोडल एवं बिक्री अधिकारी संजय सिंगल ने भी अपने विचार रखे. इसके अलावा समारोह में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मंडी विजय शर्मा सहित जिला भाजपा महामंत्री पंकज जम्वाल, मण्डल अध्यक्ष दलीप सिंह राणा, महासचिव अजय सकलानी, तेज सिंह, सुभाष राणा, गैस प्रभारी जोगिंद्रनगर चमन ठाकुर, सुभाष राठौर, अजय सकलानी, कुंती ठाकुर, मनु शर्मा, अविकल शर्मा और बरठा सहित अन्य भाजपा नेता और स्थानीय लोग मौजूद थे.