नई दिल्ली. चंडीगढ़ में एक युवती के साथ भाजपा नेता के बेटे द्वारा छेड़-छाड़ के मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के तुरंत बाद ही जमानत पर रिहा कर दिया था.
पुलिस की भूमिका पर भाजपा के राज्यसभा सांसद और कानूनविद् सुब्रमण्यम स्वामी ने पीआईएल दायर करने की बात कही है. स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा है “मैं अपने सहायक वकील एपी जग्गा के साथ आइएएस अधिकारी की बेटी के को दो शराबी गुंडों के द्वारा अपहरण करने के प्रयास के मामले में चंडीगढ़ कोर्ट में पीआइएल दायर करूंगा.”
सुब्रमण्यम के सहायक वकील ने कहा है कि वे घटना के 72 घंटे में पुलिस की भूमिका को देख रहे हैं. अगर अावश्यक लगा तो वे हरियाणा-पंजाब हाई कोर्ट में अपील दायर करेंगे.
With my associate lawyer A.P. Jagga on attempted abduction of a IAS officer’s daughter by two drunk goons I will file a PIL in Chandigarh
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 7, 2017
जानें पूरा मामला, भाजपा अध्यक्ष के बेटे पर छेड़छाड़ का आरोप, जमानत पर रिहा
वहीं, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट करके दोषियों को सजा देने की बात कही है. उन्होनें लिखा “चंडीगढ़ में एक युवती के अपहरण का प्रयास और छेड़-छाड़ की आलोचना करता हूं. भाजपा सरकार को दोषियों को सजा देनी चाहिए. दोषियों और उनकी मानसिकता से सांठ-गांठ मत कीजिए”
Condemn attempt to kidnap&outrage modesty of young lady in Chdgrh.BJPGovt mst punish the guilty;not colludeW/culprits&mindset they represent
— Office of RG (@OfficeOfRG) August 6, 2017
रविवार को पीड़ित लड़की के आईएएस अधिकारी पिता ने सोशल मीडिया पर लोगों से आह्वान किया कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों से लड़ाई लड़ें. पीड़िता के पिता ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘अगर हम दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए प्रयासरत नहीं रहते हैं तो और अधिक बेटियां यह आघात सहेंगी.’’
पीड़ित लड़की ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि वह सौभाग्यशाली है कि किसी आम आदमी की बेटी नहीं है, अन्यथा वह जानती है कि उसकी क्या हालत होती.