सोलन. सोलन में धनतेरस में महिलाओं और युवतियों ने जम कर खरीददारी की. जिसके चलते दुकानदारों के मायूस चेहरे भी खिल उठे.
कपड़े की दूकानें, बर्तनों की दूकानें या फिर ज्वेलरी की दूकान हर तरफ ग्राहक इस मौके पर खरीददारी करते हुए महिलाओं ने कहा कि जीएसटी के कारण महंगाई तो जरूर बढ़ी है, लेकिन उससे उनकी खरीददारी पर कोई असर नहीं पड़ रहा है.
उनका कहना है कि वह पहले की तरह ही खरीददारी कर रहे है. वहीं कुछ खरीददारों ने कहा कि जीएसटी के कारण उन्हें बेहद परेशानी हो रही है. वहीं महिलाओं ने कहा कि आज के दिन आभूषण खरीदना अच्छा माना जाता है. यह मान्यता है कि आज खरीदारी करने से धन-दौलत में तेरह गुना बढ़ोत्तरी होती है, इस लिए लोग जम कर खरीददारी करते हैं.