शिलाई. आज शिलाई में प्रदेश सरकार के खिलाफ महिलाओं ने गुस्सा दिखाते हुए वीरभद्र सिंह का पुतला फूंका. महिलाओं के द्वारा कोटखाई के गुड़िया मर्डर केस को लेकर शिलाई के बाजार में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया. महिलाओं ने शिलाई बस स्टैंड में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. इससे पहले पुतले को पूरे शिलाई बाजार में घुमाया गया.
मौके पर मौजूद इंदु गोस्वामी ने कहा कि कोटखाई प्रकरण को लेकर सरकार द्वारा गठित एसआईटी अब सीबीआई की गिरफ्त में है. प्रदेश के इतिहास में पहली बार आईजी रैंक का पुलिस अधिकारी गिरफ्तार किया गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री जो बेल पर चल रहे हैं उन्होंने प्रदेश को शर्मसार किया है. अब रही सही कसर इस प्रकरण ने पूरी कर दी है. रोचक बात है कि आज मुख्यमंत्री शिलाई दौरे पर हैं. उनके शिलाई पहुंचने पर महिलाओं ने अपना रोष प्रकट किया. महिलाओं ने कहा कि सरकार बबली व नेतर के हत्यारों को छुपाने की कोशिश कर रही है. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बबली व नेतर हत्याकांड मामले की भी सीबीआई जांच की मांग की है.