कांगड़ा(इन्दौरा). गाँव मंड सनोर में एक शादीशुदा औरत के पति और बच्चे को छोड़ प्रेमी के साथ चले जाने का मामला समाने आया है।
इस संबंध में ठाकुरद्वारा चौकी प्रभारी सुरिंदर सिंह राणा ने बताया कि जगदीश चंद ने शिकायत दर्ज करवायी है कि उसकी बीवी को कुछ लोगों ने भगा लिया है. शिकायत में कहा गया है कि ‘मेरी शादी 2013 को पंजाब में साक्षी उर्फ पूजा से हुई थी. हमारा एक तीन साल का बेटा भी है. 4 सितंबर को जब मैं अपने काम से कहीं घर से बाहर गया हुआ था उसी दिन गुरदयाल सिंह जो कि पंजाब का ही रहने वाला है, मेरी पत्नी को भगाकर ले गया है.’
शिकायत में कहा गया है कि “सूचना मिलने पर 17 सितंबर को मैं ओर मेरे गाँव के जतिंदर, तिलक ओर उपप्रधान मण्ड मियानी जगदीप सिंह और ठाकुरद्वारा की पुलिस को साथ लेकर गुरदयाल सिंह के घर गये. गुरदयाल के पिता रशपाल सिंह और माता कमलेश ने कहा कि एक दिन का मौका दें, हम 18 सितंबर को साक्षी को पेश कर देंगे. इसके बाद 18 तारीख को हम पूरा दिन गुरदयाल के घर रहे. उन दोनों ने साक्षी ओर गुरदयाल को घर से भगा दिया. साक्षी को भगाने में गुरदयाल और उसके माता पिता का पूरा हांथ है.”
पवन कुमार, मंड मझवाह में फोटोग्राफर की दुकान करता है उस पर भी भगाने में मदद करने का शक है. प्रभारी सुरिंदर सिंह राणा ने बताया के शिकयातकर्ता जगदीश चंद के बयान के आधार पर गुरदयाल सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है.