सुजानपुर(हमीरपुर). बीर बगेहड़ा उठाऊ संवर्धन पेयजल योजना पर जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा. सुजानपुर हलके के विधायक राजेंद्र राणा ने ग्राम पंचायत जोल में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि योजना के पूरा होने से बीड़ बगेहड़ा और जोल पंचायत के गांवों को पेयजल आपूर्ति होनी शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि योजना का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाएगा.
मालूम हो कि बीर बगेहड़ा उठाऊ संवर्धन पेयजल योजना की स्वीकृति सितंबर में हुई, इसके लिए एक करोड़ 55 लाख रुपये का बजट भी जारी हो चुका है. लेकिन चुनाव आचार संहिता लगने के कारण योजना पर कार्य शुरू नहीं हो पाया है.
राणा ने सुजानपुर हलके की पंचायत कटियार सपाहल और पनोह का दौरा किया. इससे पहले पंचायत जोल में पहुंचने पर विधायक का पंचायत की प्रधान कुसुम कुमारी उपप्रधान सुभाष कुमार पूर्व प्रधान किशोर चंद्र व अन्य लोगों ने भव्य स्वागत किया.
विधायक ने जरूरत पड़ने पर नई पाइप लाइन बिछाई ने की बात कही है. इस दौरान विधायक ने पंचायत के लोगों की समस्याएं भी सुनी और संबंधित विभागों को समस्याएं हल करने के आदेश दिए. मौके पर विधायक की पत्नी अनीता राणा सहित जिला परिषद सदस्य गौरा देवी, बीडीसी सदस्य मौजूद रहे.