हमीरपुर (बड़सर, मैहरे) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 3 अक्तूबर को प्रस्तावित बिलासपुर रैली में बड़सर विस क्षेत्र से तीन हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे. बड़सर भाजपा मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. भाजपा मण्डल बड़सर कार्यकारिणी की बैठक मण्डल अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर की अध्यक्षता में मैहरे में सपन्न हुई.
बैठक में पूर्व विधायक बलदेव शर्मा एवं मण्डल प्रभारी आदर्शकान्त शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित हुए. बैठक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई तथा कार्यकर्ताओं को उनके पदचिन्हों पर चलने के बारे में प्रेरित किया गया.
पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने कहा कि पक्की सड़कें कच्ची होकर नालों में तब्दील हो गई हैं और बिजली की आंख मिचौली से जनता तंग आ चुकी है. बैठक में निर्णय लिया गया कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर बूथ स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.
इस अवसर पर पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की यह आदत बन गई है कि भाजपा सरकार द्वारा किये गए कार्यों एवं संस्थानों को पहले बन्द किया जाता है और चुनावी वर्ष में उन्हें बहाल किया जाता है. हमीरपुर से बड़सर एवं गलोड से शिमला बस सेवायें पूर्व भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई थीं परन्तु सीपीएस इन्द्रदत्त लखनपाल ने उसे पहले बन्द कर दिया परन्तु चुनावी साल में केन्द्र सरकार से आई बसों को हरी झण्डी दिखाकर झूठा श्रेय लेने का असफल प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एफआरयू बड़सर अस्पताल का पहले दर्जा घटा दिया और अब अपग्रेड करने व उद्घाटन के लिये मुख्यमंत्री को बुलाया जा रहा है.
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, महासचिव चतर सिंह कौशल, जिला परिषद सदस्य राजेश कुमार, मीडिया प्रभारी अश्वनी शर्मा, उपाध्यक्ष राजेन्द्र ढटवालिया, लीला शर्मा, रमेश शर्मा सह मीडिया प्रभारी नरेश, पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष माया शर्मा, सुषमा नरोता, रीता ठाकुर, रक्षा पठानिया, सुभाष बन्याल,जगन्नाथ बन्याल,संजय बन्याल अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष राम रत्न सहित समस्य मण्डल कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे.