नई दिल्ली. अमेरिका के वाशिंगटन में ड्यूपॉन्ट के पास सोमवार सुबह अपनी पहली यात्रा कर रही ‘एमट्रैक ट्रेन’ के कई डिब्बे पटरी से उतरकर नीचे हाईवे पर गिर गए. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और जानकारी के मुताबित 100 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वाशिंगटन की स्टेट प्रवक्ता ब्रुकी बोआ ने बताया कि दो ट्रक, पांच वाहन और कई कारों को ट्रेन ने टक्कर मारी. कुछ बाइकर्स को भी गंभीर चोटें आई हैं. सूत्रों के मुताबिक ट्रेन में 78 यात्री और 5 क्रू मेंबर मौजूद थे.
इस हादसे पर अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपना दुख जताया है. ट्रंप ने ट्वीट कर के लिखा, ‘ड्यूपॉन्ट, वाशिंगटन में हुए ट्रेन दुर्घटना में शिकार सभी लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. हम इस हादसे पर व्हाइट हाउस से नजर बनाए हुए हैं.
My thoughts and prayers are with everyone involved in the train accident in DuPont, Washington. Thank you to all of our wonderful First Responders who are on the scene. We are currently monitoring here at the White House.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) 18 दिसंबर 2017
`