नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर देश के शीर्ष पहलवानों के धरने को आज 1 महीना पूरा हो गया है. अभी तक सांसद बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
इसको लेकर आज पहलवान इंडिया गेट पर शाम 5 बजे कैंडल मार्च निकालेंगे. इस मार्च में बड़ी संख्या में किसान और महिलाएं शामिल होंगी. किसान आज आगामी रणनीति का कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं.
पहलवान षडयंत्र के शिकार
वहीं बृजभूषण ने पहलवानों के धरने पर कहा, ‘मैं उनसे मिलने कभी नहीं जाऊंगा. पहले वे मेरे पैर छूते थे और अब धरना देते हैं. वे षड़यंत्र के शिकार हैं.’ बृजभूषण ने ये भी कहा कि यह मामला यौन शोषण का नहीं बल्कि गुड टच-बैड टच का है. बृजभूषण ने कहा कि बजरंग पूनिया की कुश्ती तो खत्म हो चुकी है.
बृजभूषण की रेसलर्स के खिलाफ बड़ी बातें…
- FIR ही सच तो जांच एजेंसी बंद करें, सबूत-गवाह नहीं चाहिए
एक टीवी चैनल से बातचीत में बृजभूषण ने कहा- क्या FIR को फाइनल मान लिया जाएगा? क्या जांच एजेंसी अपना काम बंद कर दें? क्या उसी को चार्जशीट मान लिया जाए? क्या सबूत गवाह बयान की कोई आवश्यकता नहीं है? तो बंद कर दीजिए थानों को, बंद कर दीजिए जांच एजेंसियों को.
- CBI से जांच करा लें, मैं हर टेस्ट को तैयार
जब दिल्ली पुलिस के पास जांच विचाराधीन है, तो अब दिल्ली पुलिस ही फैसला करेगी. मैंने 15 दिन पहले कहा था कि अभी समय है, आप जिस तरह से दिल्ली पुलिस के बारे में बात करते हैं, लगता है कि आप दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाएंगे. तो अभी से आप कपिल सिब्बल के पास चले जाएं और उनसे कहे कि इसकी CBI जांच करवाएं या अन्य किसी से जांच करवा लें, क्योंकि फिर जब दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट आएगी, आप फिर बोलेंगे बृजभूषण ने कहा मुझे हर जांच पर भरोसा है, हर टेस्ट करवाने के लिए मैं तैयार हूं.
शाम को मैंने बोल दिया कि मेरा नार्को करा लिया जाए, साथ ही आरोप लगाने वाली खिलाड़ियों का भी नार्को टेस्ट कराया जाए. साथ ही आरोप लगाने वाली खिलाड़ियों का भी नार्को टेस्ट कराया जाए, जिससे षड्यंत्रकारियों का पता लगाया जा सके. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ये जो मुकदमा है, वह बैड टच और गुड टच का है. ये छुआछूत का मुकदमा है.
पहलवानों ने नार्को टेस्ट की चुनौती भी स्वीकारी
भाजपा सांसद और रेसलिंग फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की नार्को टेस्ट की चुनौती को रेसलर्स ने स्वीकार कर लिया. बजरंग पूनिया ने कहा कि हम सभी किसी भी टेस्ट के लिए तैयार हैं, लेकिन इसे सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराया जाए. नार्को टेस्ट लाइव हो ताकि सवाल और जवाबों को पूरा देश सुने.
बृजभूषण ने रविवार को कहा था, ‘मैं अपना नार्को टेस्ट, पॉलीग्राफी टेस्ट और लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए तैयार हूं, मगर मेरी शर्त है कि मेरे साथ ही विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का भी यही टेस्ट होना चाहिए. वह मीडिया बुलाकर इसका ऐलान करें.’
28 मई को महिला महापंचायत
पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि संसद भवन के सामने 28 मई को खापों की महिला महापंचायत होगी. इसमें देशभर से महिलाओं के अलावा खाप और किसान नेता भी पहुंचेंगी. महिला महापंचायत पहलवानों के साथ मिलकर जो भी फैसला लेगी, वह सभी खापों को मंजूर होगा.