शिमला. हालही में शिमला ग्रामीण के अध्यक्ष पद पर नियुक्त हुए सीएम वीरभद्र सिंह के खास यशवंत छाजटा ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया है. इस मौके पर कांग्रेस कार्यालय में एक कार्यक्रम रखा गया लेकिन पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित सुक्खू समर्थक कार्यक्रम से नदारद पाए गए.
छाजटा से पूर्व रितेश कपरेट शिमला ग्रामीण के कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर काम कर रहे थे. पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से वीरभद्र सिंह की मुलाकात के बाद ही छाजटा को शिमला ग्रामीण की कमान सौंपी गई. इसके बाद सुक्खू समर्थकों ने जोर लगाया और फिर फैसला किया कि ग्रामीण में कपरेट कार्यकारी अध्यक्ष बने रहेंगे. लेकिन कल फैसला हुआ कि रितेश कपरेट अब प्रदेश संगठन सचिव होंगे. अब सुक्खू समर्थकों का गायब रहना साफ करता है कि वीरभद्र-सुक्खू के बीच न तो पहले ठीक था न ही अब है.
मंडी में राहुल गांधी की रैली सर पर है और पार्टी में खींचतान जारी है. ऐसे में इसका असर चुनावों पर पड़ना तय है. सुक्खू व समर्थकों की गैरमौजूदगी में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में यशवंत छाजटा ने पदभार संभाल लिया.
इस मौके पर सिंचाई व जन स्वास्थ्य मंत्री विद्या स्टोक्स व युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह, कांग्रेस उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची, एचपीटीडीसी के उपाध्यक्ष हरीश जनार्था, एचपीएमसी के उपाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर, एचपी एसआईडीसी के उपाध्यक्ष अतुल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष गीता नेगी, कैलाश फेडरेशन के अध्यक्ष संतोष डोगरा समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
सिंचाई व जन स्वास्थ्य मंत्री विद्या स्टोक्स ने कहा कि प्रदेश में वीरभद्र सिंह सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को जनता के बीच ले जाना है और इसमें जिला कांग्रेस का अहम रोल है. उन्होने कहा कि यशवंत छाजटा सुलझे हुए नेता हैं और वे सबको साथ लेकर यह कार्य पूरी ताकत के साथ करेंगे.
स्टोक्स ने कहा कि युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह जोशीले और समझदार युवा हैं. उनके कंधों पर बहुत जिम्मेदारी है और वे प्रदेश का भविष्य हैं. उन्हें भी अपनी पूरी टीम के साथ फील्ड में डटकर विपक्ष के हमलों का जवाब देना है. उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर कार्य करना है ओर डटकर बीजेपी का मुकाबला करना है.