कांगड़ा (इंदौरा). राम गोपाल मंदिर डमटाल की जमीन पर डिफाल्टर दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन का चाबुक चला है. यह दुकानदार वर्षों से मंदिर की जगह पर अपना कब्जा किए बैठे है. बार-बार नोटिस देने पर भी मंदिर प्रशासन के नियमों को नही मान रहे थे.
दुकानों को सील कर दिया गया
शुक्रवार को सख्त कारवाई के चलते मंदिर की जगह पर बनाई गई दुकानों का किराया अदा न करने वाली दुकानों को सील कर दिया गया है. साथ ही मंदिर की भूमि पर बन रहे भवन को जेसीबी बुलाकर धराशायी कर दिया है. दुकानें सील होने से डमटाल बाजार में हड़कंप मच गया.
80 लोगों को नोटिस जारी किए गए थे
एसडीएम नूरपुर एवं राम गोपाल मंदिर डमटाल के सहायक आयुक्त आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि पिछले काफी अरसे से किराया भरने के लिए करीब 80 लोगों को नोटिस जारी किए गए थे. शुक्रवार को करीब 10 दुकानों को सील कर दिया गया है. डमटाल में सरकारी भूमि पर बन रहे नवनिर्मित भवन को जेसीबी मशीन से गिरा दिया गया है, जबकि निर्माण को रोकने के लिए प्रशासन ने कई बार आरोपी को नोटिस जारी किए थे.
बावजूद इसके आरोपी ने सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण जारी रखा. उन्होंने बताया कि जिन्होंने अभी तक किराया जमा नहीं करवाया है, उन पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगा और डिफाल्टरों की दुकानें सील कर दी जाएंगी. वहीं, उन्होंने कहा कि मंदिर की भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.