मंडी(जोगिन्द्रनगर). उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज हिमाचल में मंडी के जोगिन्द्रनगर में कहा कि मैं भगवान राम की जन्मभूमि से आया हूं. हिमाचल में पर्यटन से रोजगार मिलेगा. केंद्र सरकार पर्यटन को बढ़ावा देगी. प्रेम कुमार धूमल को मुख्यमंत्री बनने से अब कोई नहीं रोक सकता.
उनके मुताबिक, केंद्र सरकार दोनों हाथ से हिमाचल को सहयोग करने को तैयार है. समधी होने के नाते धूमल को जोगिन्द्रनगर का विकास करवाना होगा. भाजपा आज देश की आवश्यकता है यह जनता महसूस कर रही है.
तो पलायन करने को न मजबूर होते लोग
योगी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपीए सरकार ने 12 लाख करोड़ के घोटाले 10 साल में किये. ये पैसा विकास में लगता तो देश का नक्शा बदल जाता. पहाड़ के लोग पलायन करने को मजबूर न होते. हिमाचल के पानी व जवानी ने देश को वीर व देश को ऊर्जा व हरित क्रांति दी है.
3 साल में मिला एम्स
उन्होंने कहा कि धूमल ने ईमानदारी से काम किया है. कांग्रेस ने 55 साल राज किया. मोदी सरकार ने 3 साल में एम्स जैसा बड़ा संस्थान दिया, मेडिकल कॉलेज दिए. हिमाचल सरकार सड़कों की डीपीआर नहीं बना पाई. सड़क केवल आवागमन के साधन नहीं बल्कि निवेश, विकास व पलायन का साधन है.
उन्होंने कहा कि जनता किसी प्रकार के प्रलोभन में न आये और आज़ाद प्रत्याशी के बजाय भाजपा के प्रत्याशी का समर्थन करें. उन्होंने उपस्थित जनसमूह से भाजपा प्रत्याशी ठाकुर गुलाब सिंह के पक्ष में वोट देने की अपील की.