नई दिल्ली. आयोध्या, बनारस के दौरे के बाद योगी आदित्यनाथ ताजमहल का दीदार करने गुरुवार को आगरा पहुंचे हैं. पिछले कुछ दिनों से ताजमहल को लेकर चल रहीं घमासान पर विराम लग गया है. मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी पहली बार ताज का दीदार करने गये हैं.
गुरुवार की सुबह मुख्यमंत्री आदित्यनाथ आगरा पहुंच कर ताजमहल को देखने पहुंचे. इसके बाद उन्होने ताज के पश्चिमी गेट की तरफ झाड़ू चलायी. स्वच्छता अभियान मिशन यहां भी देखने को मिला, योगी के साथ साथ कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी भी मजूद रही है.
इस नजारे को देखने के लिए हर कोई उत्सुक दिखा लेकिन इस दौरे को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुये अपने ट्वीटर अकांउट से एक ट्वीट किया.
ये है जमुना किनारे खड़े ताज का कहना
ये है प्यार का तीर्थ, यहाँ भी आते रहना pic.twitter.com/yAp1P8aRtm
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 26, 2017
प्यार की निशानी कहने जाने वाले ताज जंग का मैदान बन गया था. विवाद की शुरुवात यूपी टूरिज्म की किताब से राज्य में विकास परियोजनाओं की लिस्ट से ताज महल को हटाने से हुई थी. इसके बाद बीजेपी नेताओं ने ताज महल को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. बीजेपी विधायक संगीत सोम ने ताज महल को भारतीय इतिहास पर धब्बा बताया, वहीं बीजेपी नेता विनय कटियार ने कहा कि यहां पहले शिव मंदिर था और इसी तरह यह मामला तूल पकड़ने लगा था.