नई दिल्ली. बीते दिनों उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन की कमी से करीब 60 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी. उसके बाद मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी अस्पताल के दौरे पर पहुंचे हैं.वहां पहुंचते ही पीड़ितों को देखकर सीएम योगी भावुक हो गए.
इसी सिलसिले में योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बच्चों की मौतें ऑक्सीजन की कमी के कारण नहीं हुई है बल्कि इंसेफेलाइटिस बीमारी की वजह से हुई है. इसके आगे उन्होंने कहा कि जल्द ही मुझे बच्चों के मौत के कारण की एक रिपोर्ट मिल जाएगी. उसके बाद दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल रविवार को गोरखपुर जायेंगे और स्थिति का आकलन करेंगे. मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली एक समिति ऑक्सीजन सप्लायर की जांच करेगी.
वहीं दूसरी तरफ गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉक्टर राजीव मिश्र ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दी. मालूम हो कि 1978 के बाद से पूर्वी उत्तर प्रदेश में इंसेफेलाइटिस एक चुनौती है. उत्तर प्रदेश में स्वच्छता की बदहाल स्थितियों और खुले में शौच की वजह से यह बीमारी बढ़ती है.
पढ़े: योगी के मंत्री का बयान: अगस्त महीने में होते रहती है बच्चों की मौतें