शिमला. हिमाचल पुलिस कई बार अपने गलत कारनामों की वजह से बदनाम हो चुकी है लेकिन इस बार हिमाचल पुलिस का एक अलग ही चेहरा लोगों को नजर आया है. आपने कुछ दिन पहले ही एक ख़बर पढ़ी होगी कि चंबा में एक स्कूली छात्रा को कैंसर हो गया है जिसके ईलाज में मदद के लिये पैसों की जरूरत है. इसी ख़बर को पढ़कर हिमाचल पुलिस ने दरियादिली दिखायी और कुछ पुलिस वालों ने मिलकर 1 लाख रुपये की मदद की है.
चंबा जिला के चुराह तहसील के तीसा में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की सातवीं कक्षा की छात्रा को ब्लड कैंसर होने की खबर सोशल मीडिया पर फैली. इस ख़बर के कुछ दिन बाद ही चंबा पुलिस के जवानों ने मिलकर पीड़िता को एक लाख एक हजार रुपये की राशि सहायता के तौर पर दी.
ये भी पढ़ें-मासूम की कैंसर से लड़ने में करें सहायता
पुलिस ने कहा कि नवरात्र के समय हम सभी लोग कन्या पूजन करते हैं. इस प्रयास से बच्ची को अगर फायदा होगा तो यही हमारे लिये असली पूजा होगी. छात्रा ब्लड कैंसर से पीड़ित है जिसका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है जहां उसे करीब दस लाख रुपये की जरूरत है. अब चंबा में बहुत से लोग इस पीड़ित बच्ची की मदद के लिये आगे आ रहे हैं.
चाइल्ड लाइन संस्था, चंबा के कोऑर्डिनेटर कपिल शर्मा ने बताया कि हम अपनी तरफ से इस लड़की लिये कुछ मदद कर रहे हैं. हम लोगों से भी उम्मीद करते हैं कि इस बच्चे की मदद के लिये आगे आयें. जब यह मैसेज मीडिया में दिखाया गया तो उसके बाद लोगों ने लड़की की मदद के लिये उनसे संपर्क किया. उसी के तहत रविवार को पुलिस विभाग ने 1,01,000 रुपये की राशि बच्ची के इलाज के लिये दी है. उन्होंने बाकी विभागों से भी आग्रह किया है कि वह भी अपना योगदान दें ताकि बच्ची का इलाज करवाया जा सके.