कांगड़ा (पालमपुर). संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अधिकतर राज्य में इसका विरोध किया जा रहा है. इस कड़ी में युवा राजपूत संगठन भी पीछे नहीं हैं.
उनके मीडिया प्रभारी नवीन पठानिया ने अपने जारी बयान में कहा है कि फिल्म ‘पद्मावती’ की तमाम यूनिट का विरोध 1 दिसंबर को पालमपुर में विरोध किया जायेगा.
उन्होंने विज्ञप्ति में कहा कि विरोध की रूपरेखा तैयार की जा रही है. विवादित टिप्पणी करने वाले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने सरकार को चुनौती दी कि वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में तिरंगा फहराने की बातें करने से पहले श्रीनगर के लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर दिखाए. तो उसके जवाब में नवीन पठानिया ने कहा कि लाल चौक पर युवा राजपूत तिरंगा फहराएंगे साथ ही फिल्म ‘पद्मावती’ का विरोध भी करेंगे.
उन्होंने कहा कि देश और इसके गौरवमयी इतिहास के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जायेगी. 1 दिसंबर में पालमपुर विरोध के बाद श्रीनगर की रणनीति तय की जायेगी.