बिलासपुर के ग्राम पंचायत महराणा में ‘आपकी पंचायत आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. कार्यक्रम के दौरान सड़क, पानी, स्वस्थ्य से सम्बंधित समस्या का मौके पर निपटारा कर दिया गया. चायत प्रतिनिधियों के साथ लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी थे. कार्यक्रम पंचायत प्रधान मदन लाल की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर जिला परिषद सदस्य सुभाष ठाकुर ने शिरकत की.
ज़िला परिषद सदस्या सुभाष ठाकुर ने कहा कि ‘आपकी पंचायत आपके द्वार’ कार्यक्रम की अभी शुरूआत है. हम इस कायर्क्रम को सभी पंचायतों के वार्डों में शुरु करेंगे.
उन्होंने कहा कि विभागों के अधिकारियों को भी इस मुहिम में जोड़ा जाएगा. इससे लोगों को अपनी समस्याओं का निपटारा घर पर ही हो जाए. इस कार्यक्रम में गांव के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे. गांव के लोगों ने भी पंचायत के इस पहल की सरहाना किया. साथ ही लोगों ने पंचायत के प्रतिनिधियों का और ज़िला परिषद सदस्य सुभाष ठाकुर का धन्यवाद किया.
सुभाष ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों में पंचायत के प्रधान मदन लाल धीमान, उपप्रधान प्रेम लाल शर्मा और वार्ड के सदस्यों को बधाई दी.