मंडी. भाजपा में आजकल रिवाज चल रहा है कि चुनाव किसी के नाम पर लड़ते हैं और बाद में मुख्यमंत्री किसी और को बना देते हैं. उक्त बातें हरियाणा से कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंडी में रविवार को आयोजित युवा कांग्रेस के संकल्प शिविर को संबोधित करते हुए कही.
दीपेंद्र ने प्रदेश ने सवाल किया कि चुनावों में वीरभद्र सिंह के मुकाबले उनका कौन सा पहलवान चुनावी अखाड़े में उतरने वाला है. प्रदेश भाजपा से चुनावों से पहले वीरभद्र के मुकाबले खड़े होने वाले अपने पहलवान के नाम का ऐलान करने की चुनौती दी है
वहीं, पंजाब से विधायक एवं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरिंदर सिंह बराड़ ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया. उन्होंने दोनों की तुलना चोरों के साथ करते हुए कहा कि सीएम वीरभद्र को प्रताड़ित करने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का सहारा लिया जा रहा है.
प्रदेश में आजकल नारा चल रहा है कि ”जो राजा से टकराएगा-चूर चूर हो जाएगा” और इसी नारे को लेकर नरेंद्र मोदी और अमित शाह घबराए हुए हैं.