बारां. जीवन आधार सेवा संस्थान द्वारा युवाओं को सबल बनाने के लिए अभियान चलाया जाएगा. अध्यक्ष कुलदीप जंगम ने बताया कि सबल भारत के संस्थापक एवं नसीराबाद (अजमेर) विधायक सुनील गुर्जर द्वारा देश के 22 राज्यों के 200 जिलों में युवा पीढ़ी को शिक्षित, सक्षम, सबल, सशक्त व समृद्व बनाने के महाअभियान शुरू किया जाएगा. अभियान को बारां, बून्दी, झालावाड जिलों में संचालन करने का जिम्मा जीवन आधार को सौंपा गया है. इसके लिए बारां, बून्दी, झालावाड़ जिलों में कार्यक्रम समन्वयक कुलदीप जंगम को नियुक्त किया गया है.
इस संबंध में संस्थान द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के बारे में विधायक गुर्जर से चर्चा की गई. कार्यक्रम में युवाओं को शिक्षित, सक्षम, सबल, सशक्त व समृद्व बनाने के लिए सबल भारत द्वारा शिक्षा जगत छात्रवृत्ति दिया जाएगा. इसके साथ ही रोजगार, खेलकूद के क्षेत्र में राष्ट्रीय प्रतिभाओं का चयन कर उन्हे इच्छानुरूप क्षेत्र उपलब्ध करवाया जाएगा.