हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के यूथ फेस्टिवल का शुभारंभ हमीरपुर डिग्री कालेज परिसर में एसपी हमीरपुर रमन कुमार मीणा ने किया. चार दिवसीय यूथ फेस्टिवल में प्रदेश के 45 कालेजों के 500 छात्र हिस्सा ले रहे हैं. मुख्य अतिथि रमन कुमार मीणा ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का श्रीगणेश किया. कार्यक्रम शुभारंभ अवसर पर प्रिंसिपल हरदेव सिंह जंबाल भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान कालेज के छात्रों ने पहाड़ी संस्कृति की मनमोहक प्रस्तुतियां पेश कर समां बांधा.
एसपी हमीरपुर रमन कुमार मीणा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है और अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भी एक मंच मिल रहा हैं. उन्होंने कहा कि संस्कृति को संजोने की जरुरत है और यूथ उत्सव में भी पौराणिक संस्कृति को लेकर छात्रों की उत्सुकता बढे़गी और टूटती संस्कृति को बचाने का प्रयास सफल होगा.
इस अवसर पर प्रिंसिपल हरदेव सिंह जंबाल ने कहा कि चार दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में प्रदेश भर से पांच सौ छात्र हिस्सा लेंगे. उन्होने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी.
प्रतियोगिता का पहला दिन
प्रतियोगिता के पहले दिन मंगलवार को शास्त्रीय नृत्य (एकल) का आयोजन किया गया. एकल शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में जेएलएन फाईन आर्टस कालेज शिमला, राजकीय महाविद्यालय ढलियारा, राजकीय महाविद्यालय आनी, राजकीय महाविद्यालय चैड़ा मैदान, राजकीय महाविद्यालय सोलन, सेंट बीडस कालेज शिमला, आरकेएमवी शिमला, राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर, राजकीय महाविद्यालय संजौली के प्रतियोगियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी.