लोहरदगा. जिले के कंडरा टंगरा के कोयल नदी पुल के पास अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामला दर्जकर जांच कर रही है.
लोहरदगा-गुमला जिला के सीमावर्ती सेन्हा थाना अंतर्गत कोयल नदी पुल के पास शुक्रवार देर रात ग्रामीणों ने गोली चलने की आवाज सुनी. लेकिन सुनसान होने की वजह से रात को कोई नहीं गया. सुबह जब ग्रामीण गोली चलने के स्थान पर पहुंचे तो उन्होंने वहां एक युवक की लाश देखी.
ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर सेन्हा थाना प्रभारी जगरनाथ उरांव घटना स्थल पर पहुंचे. युवक को सीने में करीब से गोली मारी गई है. वहीं, लाश के पास के खोखे बरामद हुए हैं.
पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.