मंडी(सुंदरनगर). हिमाचल मैन पावर एसोसिएटस के सौजन्य से सुंदरनगर में आयोजित रोजगार मेले में सैकड़ों युवा नौकरी के लिए पहुंचे. कंपनी के जीएम अविनाश शर्मा ने बताया कि सुंदरनगर में आधा दर्जन के करीब कंपनियों के प्रतिनिधि साक्षात्कार लेने के लिए पहुंचे हैं.
इस मेले में सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, कंप्यूटर ऑपरेटर, ड्राईवर, सेल्स एग्जीक्युटिव समेत अन्य पदों के लिए भर्ती की गई. कंपनी के कार्यालय में 160 युवा साक्षात्कार के लिए चुने गए. जिनमें से साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी करने के बाद 65 युवा विभिन्न श्रेणियों में नौकरी के लिए चयनित हुये.
शर्मा के अनुसार 30 सिक्योरिटी गार्ड, 14 ड्राईवर, 13 सैल्स एग्जीक्युटिव, आठ कांप्यूटर ऑपरेटर के लिए चुने गये हैं. चयनित युवाओं को साक्षात्कार के दौरान ही नियुक्ति पत्र दे दिये गए थे.
कंपनी समय-समय पर इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन करती आ रही है. हर वर्ष सैकड़ों युवाओं को सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाजर, कांप्यूटर ऑपरेटर, ड्राईवर समेत विभिन्न कंपनियों की डिमांड के हिसाब से रोजगार के अवसर मुहैया करवाए गए है. जिसमें मंडी जिला के अलावा, सोलन, बद्दी, चंड़ीगढ़, मोहली, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात समेत अन्य राज़्यों में युवाओं को रोजगार दिया है.